ही लव्ज मी, ही लव्ज मी नॉट...
सुजाता रोज ही बस से कोचिंग के लिए जाती थी और साहिल उसे इंतजार करता मिलता था। उसे लगता कि साहिल उससे बात करना चाहता है, लेकिन पहल नहीं कर पा रहा है। उधर सुजाता के मन में भी साहिल से बात करने की इच्छा होती थी, लेकिन साहिल के रिजर्व नेचर को देखकर सुजाता की हिम्मत नहीं होती।
साहिल और सुजाता बचपन में एक ही कॉलोनी में रहते थे। दोस्तों के बीच उनके प्यार के गुपचुप चर्चे भी थे। सुजाता साहिल को मन ही मन प्यार करती थी। वहीं साहिल के मन में भी हिलोरें उठती थीं। दोनों के साथ प्राब्लम यह थी कि उन्हें एक दूसरे की ओर से प्यार होने के ठोस संकेत नहीं मिल रहे थे।
अक्सर लड़के-लड़कियों को ऐसे प्राब्लम से दो-चार होना पड़ता है। जब उन्हें कोई अच्छा लगता है और यह भी लगता है कि जिसे वो प्यार करते हैं, उसके दिल का हाल उनके जैसा है, लेकिन उनके प्यार के लिए धड़कते दिल की आवाज सुनाई नहीं देती। आमतौर पर प्यार की अभिव्यक्ति व्यक्ति और उसे स्वभाव पर निर्भर करता है।
देखा गया है कि प्यार के मामले में लोग अक्सर शर्मीले होते हैं। इजहार से ज्यादा उसके एक्सेप्ट होने और नहीं होने की चिंता करते हैं। ऐसे में किसी के मन में आपके लिए प्यार है या नहीं इसे जानना थोड़ा मुश्किल होता है। ऐसी बेचैन दिल के लिए हमारे पास हैं कुछ टिप्स --
* अगर कोई लड़का/लड़की आपको दूर से देखे, लेकिन पास पहुँचते ही किसी और जगह देखने का बहाना करे
* अक्सर आपको ऐसा लगे कि वो आपकी हर एक्टिविटी को नोटिस कर रहा हो
* दोस्तों से आपके बारे में जानना चाहे।
* आपको ‘सिर्फ अच्छी दोस्त’ कहे।
* वह दूसरे सभी लोगों से बात करे, लेकिन आपके पास पहुँचते ही बात करना बंद कर दे।
* आपको देखते ही उसके आचरण और व्यवहार में बदलाव आने लगे। मसलम, बेवजह हाथ हिलाना, जोर से बात करना, इत्यादि।
* दूर से आपको मुस्कुराकर देखे, लेकिन पास होने पर नजर उठा नहीं देख पाए।
* आपको एकटक देखने से घबराए।
* अगर आपके साथ उसकी दोस्ती हो और वह अक्सर आपके छूने की कोशिश करे। मसलन, बालों पर हाथ रखे, हाथ पकड़े।
* आपसे जेंटिल टच करते हुए बात करे।
* आपको हँसाने की कोशिश करे, गुदगुदाए।
* बात करते समय आपका हाथ अपने हाथ में रखे।
अगर ऐसे संकेत आपको मिल रहे हों तो इसका मतलब है कि वो आपका ध्यान अपनी ओर खींचना चाहता है, लेकिन प्यार का इजहार करने से या तो डरता है, या फिर उसे इजहार-ए-इश्क का तरीका नहीं मालूम है। तो फिर देर मत कीजिए, ये संकेत प्यार परखने के लिए काफी हैं। तत्काल अपने चाहने वाले से इजहार कर दीजिए और एक-दूसरे के साथ का लुत्फ उठाइए।
मंगलवार, 6 अप्रैल 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें