अब जानवरों के लिए भी डेटिंग साइट
डेटिंग का मजा सिर्फ इनसानों तक ही सीमित नहीं है इसके लिए अब जानवर भी आगे आ गए हैं। जी हाँ, अपनी मादा मीरकट के लिए एक साथी न ढूँढ़ पाने से निराश एक ब्रिटिश व्यक्ति ने जानवरों की डेटिंग के लिए एक वेबसाइट बनाई है।
मीरकटमैच डॉट कॉम में 3 वर्षीय लिली नामक मीरकट का प्रोफाइल, गैलरी और ब्लॉग है। इसमें सिंगल मीरकट के मालिकों को उनका नाम रजिस्टर करवाने का मौका दिया गया है। लिली की प्रोफाइल में लिखा है कि वह चंचल, गहरी आँखों वाली, जिज्ञासु और नर्म स्वभाव वाली है।
इसमें इसके सैंस ऑफ ह्यूमर के साथ खाना खाने का सलीका भी शामिल है। लिली को शुभ चिंतकों की ओर से ढेर सारे संदेश मिले हैं लेकिन कोई प्रस्ताव नहीं मिला।
लीसैस्टरशायर स्थित ट्विनलेक्स फैमिली थीम पार्क का मालिक सैंडी ग्योरवारी और मनोरंजक पार्क के फॉर्म डायरेक्टर फिल बैनडैल लिली के लिए उपयुक्त साथी ढूँढ़ रहे हैं। बैनडैल ने बताया कि उनके दिमाग में लिली के लिए एक साथी की जरूरत के बारे में तब अहसास हुआ जब वह डेवन स्थित पुराने घर से यहाँ आई थीं।
शनिवार, 24 अप्रैल 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें