पहला नशा, पहला खुमार
लोग प्रेम में डूबे हैं उनके दिमाग एक विशेष प्रकार से काम करते हैं। प्रेमियों में माथे में एक बिल्कुल अलग तरह का मस्तिष्क काम करता है। इसके वैज्ञानिक प्रमाण भी मौजूद हैं।
यूरोपीय देशों के डोरोथी टेनाय नाम के एक मनोचिकित्सक ने 400 लोगों का अध्ययन किया और पता लगाने की कोशिश की कि पहला प्यार होने में उन्हें कैसा लगता था। उन सभी ने इस बात को स्वीकार किया कि 'कुछ-कुछ' होते समय वे जैसे हवा में उड़ रहे होते हैं। यह एक अलग किस्म का अहसास होता है। पूरे शरीर में एक नशा, सुरूर और अपने प्रिय के पास पहुँचते ही दिल की धड़कन में खास तरह का बदलाव। रिसर्चर ने प्यार होते समय इस पूरी सिक्वेंस को सिस्टेमैटिकली समझने की कोशिश की है।
'फिनाइल इथाइल एमाइन' यानी 'पीईए' रसायन को 'लव रसायन' के रूप में जाना जाता है। यही वह रसायन है जो रोमांस के समय दिमाग में सुरूर पैदा करता है। प्यार होने के समय या कहें अपने प्रेमी को देखते समय जब इस रसायन का स्राव होता है तो इसका असर पूरे शरीर में दिखाई पड़ता है। मसलन शरीर की इंद्रियाँ इतनी क्रियाशील हो जाती हैं कि कम रोशनी में भी सब कुछ साफ-साफ दिखाई पड़ने लगता है, जिस समय आप घर में ऊँघ रहे होते हैं, उस समय अजीब चुस्ती-फूर्ति का अहसास होता है।
इस रसायन की एक गैर रोमांटिक खुराक भी होती है। तेज झूला झूलते समय, ऊँचाई से नदी में छँलाग लगाते हुए, चॉकलेट खाने या तेज मोटरसाइकल चलाते समय शरीर में एक विशेष प्रकार की उत्तेजना होती है। शोधकर्ता मानते हैं कि यह आनंद ऐसे ही रसायन के कारण होता है।
'पीईए' से एक अवयव न्यूरोकैमिकल डोपामाइन भी निकलता है। प्रेम-प्यार में इसकी क्या भूमिका हो सकती है हाल ही में इसका रोचक प्रयोग भी हुआ है। यह सभी जानते हैं कि चूहों के अंदर सूँघकर पता लगाने की असाधारण क्षमता होती है। तमाम रोगों के अलावा अपने साथी को प्रजनन के उपयुक्त होने न होने का पता भी चूहे सूँघकर लगा लेते हैं। एक प्रयोग में शोधकर्ता, चूहों के एक समूह में जिस किसी को भी डोपामाइन की अतिरिक्त मात्रा इंजेक्शन से दे दी जाती थी, मादा चुहिया उसे प्रजनन के लिए चुन लेती थी। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो नर चूहे को मादा चुहिया द्वारा प्रजनन के लिए चुना जाना इस बात पर निर्भर करता था कि उसके अंदर डोपामाइन का अतिरिक्त रिसाव हो रहा है कि नहीं।
इसी डोपामाइन से ऑक्सीटोन नामक रसायन निकलता है। सनद रहे कि महिलाओं में बच्चा पैदा करने और बच्चों को दूध पिलाते समय इस रसायन का खासा दखल होता है। शोधकर्ता मानते हैं कि प्रेमियों के आपस में एक-दूसरे को बाँहों में भर लेने और चूमते समय निकलने वाले ये रसायन वास्तव में महिलाओं को मातृत्व की तैयारी करवा रहे होते हैं। इन रसायनों को पालन-पोषण करने वाला रसायन भी कहा जाता है।
इसी तरह शोधकर्ताओं ने प्यार करने वालों के दिल में धक्-धक् होने का वैज्ञानिक कारण भी खोज निकाला है। जब युवा उसके पास पहुँचते हैं, जिसे वे दिलोजान से ज्यादा चाह रहे होते हैं तो उनका दिल ऐसे धड़कने लगता है जैसे वह उछलकर बाहर आ जाएगा। विशेषज्ञ कहते हैं कि इस समय मस्तिष्क में नोरेपाइनफ्रीन नामक रसायन का स्राव हो रहा होता है। यही रसायन एड्रेरनालाइन हारमोनों को उत्तेजित कर देता है। इसके ही प्रभाव से जब प्रेमी अथवा प्रेमिका एक-दूसरे के पास पहुँचते हैं तो उनका दिल तेजी से धड़कने लगता है।
हम अपने सामान्य क्रियाकलापों के लिए दिमाग के 'कोरटेक्स' क्षेत्र का इस्तेमाल करते हैं जबकि भावनात्मक निर्णयों के लिए 'लिम्बिक तंत्र' जिम्मेदार होता है। जब हम रोमांस के समय मनुष्य के अंदर जिस पीईए रसायन के स्राव की बात करते हैं वस्तुतः ये सब रसायन लिम्बिक तंत्र में ही अपना असर दिखाते हैं।
यदि प्यार-मोहब्बत से थोड़ा बाहर जाकर बात करें तो योद्धाओं को जब बहादुरी दिखाने का समय आता है तो ऐसे ही कुछ अन्य तरह के रसायन ही मस्तिष्क के लिम्बिक तंत्र को अपनी पकड़ में ले लेते हैं। और सरल भाषा में कहा जाए तो भावनात्मक संबंधों के समय मनुष्य का लिम्बिक तंत्र वाला हिस्सा अचानक सक्रिय हो उठता है, जिसे हम अपनी भाषा में कह देते हैं। वैज्ञानिक दृष्टि से कहा जाए तो वहाँ दिल, दिमाग में नहीं बल्कि छाती में पसलियों के बीच कहीं पंप की तरह खून धौंकने में लगा होता है।
धीरे-धीरे दिमाग इन रसायनों का आदी हो जाता है या दूसरे शब्दों में कहा जाए तो कुछ सालों बाद नई मुलाकात की तरह प्रेमी-प्रेमिकाओं का दिल नहीं धड़कता। तब काम आता है आपके स्वभाव की गंभीरता, धीरज और विश्वास। जिनके पास यह नहीं होता वे शायद किसी शायर के बोलों को इस तरह गुनगुनाते घूमते हैं- 'जाने वो कैसे लोग थे जिनके प्यार को प्यार मिला...!
ये चाँदनी नहीं चार दिन की
जनरली ये माना जाता है कि शादी के पहले गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड रहते हुए लाइफ जितनी रोमांटिक होती है हसबैंड-वाइफ बनने के बाद वो उतनी रोमांटिक नहीं रह जाती। शादी के बाद रोमांस की बत्ती लगभग गुल हो जाती है। लेकिन अगर इंसान चाहे तो सबकुछ मुमकिन है। कोशिश करें कि रोमांस चार दिन की चाँदनी न बने। पति-पत्नी का रिश्ता सात फेरों से बँधा सात जन्मों का होता है। एक-दूसरे का हाथ थामे दो अजनबी विवाह के वचनों के साथ अपने नवजीवन की शुरुआत करते हैं जिसमें उमंग, उत्साह व उल्लास होता है।
मन-वचन और कर्म से दंपति एक-दूसरे को अपनाकर फैमेली बनाते हैं। एक-दूसरे का फिजिकल एट्रैक्शन उनके रिश्तों की डोर को कुछ सालों तक मजबूती से बाँधे रखता है। उम्र के साथ-साथ यह आकर्षण भी कम होता जाता है और धीरे-धीरे अतृप्ति के कारण पति-पत्नी एक-दूसरे से कटने लगते हैं।
शादी के पहले दस साल पति-पत्नी की जिंदगी एक-दूसरे के फिजिकल सेटिस्फेक्शन व बच्चों के जन्म में निकल जाते हैं और जब हसबैंड-वाइफ का एक-दूसरे के साथ वक्त बिताने का समय आता है तब तक वे एक-दूसरे से ऊब चुके होते हैं।
हालाँकि इस रिलेशन की बुनियाद में 'सेक्स' है लेकिन उसके साथ-साथ जुड़े इमोशन्स भी। ये इमोशन्स व फीलिंग्स हमेशा वही रहना चाहिए, जो पहले थीं। खेलकर फेंका तो खिलौनों को जाता है, इंसानों को नहीं।
जिंदगी रुकने का नाम नहीं है। यह तो निरंतर चलती रहे तो ही मजा है। रिश्तों पर भी यही थ्योरी लागू होती है। पति-पत्नी के रिश्ते में भी निरंतर नएपन व विविधता की आवश्यकता होती है।
'चलो एक बार फिर से अजनबी बन जाएँ हम दोनों ....' किसी गीत की ये पंक्तियाँ दांपत्य जीवन की ताजगी बनाए रखने का सबसे बेहतरीन मंत्र भी है। अजनबी बनकर फिर से नई ताजगी के साथ जीवन की नई शुरुआत की जा सकती है।
एक-दूसरे से ऊबने के बजाय क्यों न फिर से युवा बनकर जीवन में प्रेम का रंग भरा जाए। आज जरूरत है जीवन की बैटरी को चार्ज कर अपनी जीवनशैली में फिर से नयापन लाने की। हसबैंड-वाइफ को भी हक है रोमांटिक लाइफ जीने का। सो लेट्स एंजॉय योर ब्यूटीफूल रिलेशनशिप।
शनिवार, 10 अप्रैल 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें