गुरुवार, 8 अप्रैल 2010

लतीफ़े

संता और बंता जंगल में थे तभी सामने से शेर आ गया।
संता ने जल्दी से शेर के मुंह पर मिट्टी फेंक दी और भागने लगा और बंता को भी भागने के लिए कहने लगा।
बंता- मैं क्यों भागू, मिट्टी तो तूने फेंकी है।


चिंटू- पापा आप प्रेस क्यों कर रहे हो।
पापा- प्रेस करने से सलवटें निकल जाती हैं।
चिंटू- फिर तो अच्छा है पापा मैं दादाजी के गाल की भी सलवटें निकाल दूंगा।


एक पागल दूसरे से- तुझे पता है भारत और हिन्दुस्तान के बीच जंग छिड़ गयी है।
दूसरा पागल- तू चिंता क्यों करता है, हम तो इंडिया में रहते हैं।


पति भागा-भागा होटल मैनेजर के पास गया, जल्दी चलो! मेरी बीवी खिड़की से कूदकर जान देना चाहती है।
होटल मैनेजर- तो इसमें मैं क्या करूं?
पति- खिड़की नही खुल रही है।


डॉक्टर मरीज के पीछे भाग रहा था।
एक आदमी ने पूछा क्या हुआ?
डॉक्टर- 4 बार ऐसा ही हुआ है ये आदमी ब्रेन का ऑपरेशन करवाने आता है और बाल कटवाकर भाग जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें