कैटरीना ने छोड़ी अनुराग की फिल्म!
खबर है कि कैटरीना कैफ ने अनुराग बसु की फिल्म से अपने आपको अलग कर लिया हैं। इस फिल्म के नायक रणबीर कपूर हैं। गौरतलब है कि इस फिल्म को लेकर कैटरीना कैफ बेहद उत्साहित थी। फिल्म में उनका रोल भी चैलेंजिंग बताया जा रहा था। अचानक वे अलग क्यों हो गईं?
सूत्रों के मुताबिक कैटरीना के फिल्म से अलग होने का कारण हैं प्रियंका चोपड़ा। प्रियंका को अचानक फिल्म में शामिल कर लिया गया। हालाँकि उनका रोल छोटा है और वे इंटरवल के बाद नजर आएँगी, लेकिन कैटरीना चाहती हैं कि फिल्म में उनके अलावा और कोई नामी एक्ट्रेस ना हो।
साथ ही वे अनुराग से इस बात से भी नाराज हैं कि उन्होंने पहले नहीं बताया कि फिल्म में प्रियंका को भी शामिल किया जा सकता है। प्रियंका और कैटरीना में किसी तरह का विवाद नहीं है, लेकिन दोनों में प्रतिद्वंद्विता है।
उधर फिल्म से अलग होने के बारे में कैटरीना से जुड़े लोगों का कहना है कि कैटरीना अपने बैनर तले फिल्म शुरू करना चाहती हैं, इसलिए वे फिल्म से अलग हो गईं।
गुरुवार, 1 अप्रैल 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें