शनिवार, 24 अप्रैल 2010

मिर्च-मसाला

भारतीय राजनीति को टटोलेगी ‘राजनीति’
प्रकाश झा की आने वाली फिल्म ‘राजनीति’ भारत की राजनीति के विभिन्न पहलुओं को टटोल कर उनमें गहराई से उतरने में सफल साबित होगी, फिल्म के अभिनेता मनोज वाजपेयी का तो कम से कम यही मानना है।

मनोज ने अपने ब्लॉग पर इस बारे में लिखा है ‘‘राजनीति हिंदुस्तान में ऐसा विषय है, जिस पर फिल्म बनाना बहुत कठिन काम है। राजनीति में सिर्फ एक पहलू नहीं होता, बल्कि इसमें लालच, दंभ, साम, दाम, दंड और भेद समेत मानव व्यवहार के बहुत से पहलू शामिल हो जाते हैं।’’

उन्होंने लिखा है ‘‘लेकिन इतने सारे पहलुओं को एक साथ ढाई घंटे की एक फिल्म में दिखा पाना कठिन काम है। प्रकाश झा की फिल्म राजनीति ने इन तमाम पहलुओं को न केवल टटोला है, बल्कि राजनीति की गहरी पड़ताल की भी कोशिश की है।’’

मनोज आगे लिखते हैं ‘‘फिल्म की शूटिंग के दौरान लगातार खुद को राजनीतिक चरित्रों के बीच घिरा पाया और इसी दौरान एक राजनीतिक विमर्श भी शुरू हुआ कि आखिर भारतीय राजनीति इतनी पतित क्यों हो गई? क्या आज की राजनीति सफलतापूर्वक अपनी मंजिल की ओर जा रही है? राजनेताओं को समाज से जुड़ने में परेशानी क्यों आती है? विवाद से जुड़े होने में वे असहज क्यों नहीं होते?’’

मनोज ने प्रश्न किया है ‘‘क्या हम जैसे लोगों को अब राजनीतिक परिदृश्य में बदलाव की जरूरत महसूस नहीं होती? शूटिंग करते समय ये भी लगा कि क्या फिल्म राजनीतिज्ञों के लिए आइने का काम करेगी? क्या आम लोग फिल्म के जरिए राजनेताओं के हथकंडे समझ पाएँगे?’’

बकौल मनोज ‘‘अगर फिल्म ‘राजनीति’ ऐसा करती है तो मुझे अपनी फिल्म पर बहुत गर्व होगा। लेकिन अगर लोग आइने में देखकर खिसियानी बिल्ली की तरह खींसे निपोर कर आगे बढ़ जाएँ तो फिर फिल्मों से ही क्यों शिकायत हो कि वो समाज को बदलने में सहायक नहीं होतीं।’’

फिल्म की तारीफ में वे लिखते हैं ‘‘मेरा मानना है कि ‘राजनीति’ लोगों को हँसाएगी, रुलाएगी और उद्वेलित करेगी। ये उन सवालों से लोगों को रुबरु कराएगी, जिन्हें जानते हुए भी वे उनकी अहमियत नहीं समझ पाते। अपने फिल्मी अनुभव से मैं कह सकता हूँ कि शायद ये पहली हिंदी फिल्म होगी, जो आज की राजनीति में कहीं गहरे उतर कर उसे टटोलने का प्रयास करेगी।’’

सलमान बने सोनाक्षी के गॉडफादर
’दबंग’ में शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी के साथ काम कर रहे सलमान अब उनके गॉडफादर बन गए हैं। वे सोनाक्षी को फिल्मी दुनिया की बारीकियाँ समझा रहे हैं ताकि सोनाक्षी का करियर लंबा और सफल हो।

गौरतलब है कि शत्रुघ्न नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी फिल्मी दुनिया में कदम रखे, लेकिन सल्लू ने उन्हें मना लिया और अपने भाई अरबाज की फिल्म के लिए साइन कर लिया।

सोनाक्षी की मेहनत, लगन और समर्पण से सलमान बेहद प्रभावित हुए और करियर संबंधी सलाह वे दे रहे हैं। यही नहीं सल्लू ने उन्हें अपनी आगामी फिल्म के लिए भी साइन कर लिया है।

सोनाक्षी भी अनुभवी सलमान का सम्मान करते हुए उनकी हर बात मान रही है। सोनाक्षी को सलमान ने फिलहाल मीडिया से दूर रखा है और वक्त आने पर वे मीडिया के सामने सोनाक्षी को धमाकेदार तरीके से पेश करेंगे।

टपोरी बने नील नितिन मुकेश

‘लफंगे परिंदे’ में टपोरी का रोल अदा कर रहे नील नितिन मुकेश तब भी टपोरी भाषा बोलते हैं जब शूटिंग नहीं हो रही हो। लगता है कि नील ने इस रोल को कुछ ज्यादा ही गंभीरता से ले लिया है।

नील इस रोल के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं ताकि वे विश्वसनीय लगे। खासतौर पर टपोरी भाषा की वे बहुत प्रैक्टिस कर रहे हैं।

अब वे दिन रात इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, इसलिए नील को आप अगर टपोरियों की तरह बोलते देखें तो चौंकिएगा मत।

यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित ‘लफंगे परिंदे’ का निर्देशन कर रहे हैं प्रदीप सरकार और इसमें हीरोइन हैं दीपिका पादुकोण।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें