सोमवार, 26 अप्रैल 2010

लतीफ़े

संता-बंता की खूब पिटाई हुई। दोनों किसी के जन्मदिन पार्टी में मुफ्त का खाना खाते हुए पकड़े गये थे, कहने लगे- हम लड़की वालों की तरफ से हैं..

अध्यापिका (चिंटू से)- तुम में कुछ कमियां है।
चिंटू अगले दिन कोट पैंट पहनकर आता है।
अध्यापिका- ये क्या है?
चिंटू- रेमण्ड, द कम्पलीट मैन..


पति (पत्नी से)- डार्लिग! यह सच है न कि एक बार देखा हुआ चेहरा तुम कभी नहीं भूलतीं?
पत्नी (पति से)- हां बिलकुल, मैं कभी नहीं भूलती, मगर यह तुम पूछ क्यों रहे हो?
पति- वो दरअसल क्या है कि तुम्हारे ड्रेसिंग टेबल का महंगा आईना अभी-अभी मुझसे टूट गया है और नए आईने का जुगाड़ होने तक तुम्हें अपनी याद्दाश्त से कम चलाना पडे़गा।


एक पठान बिना छीले केला खा रहा था, किसी ने उसे कहा- इसे छील तो लो।
पठान - छीलने की क्या जरुरत है हमें मालूम है इसमें केला है।


डॉक्टर (मरीज से)- कमजोरी है फल खाया करो छिलके सहित।
एक घंटे बाद..
मरीज- डॉक्टर साहब मेरा पेट दर्द हो रहा है।
डॉक्टर- क्या खाया था?
मरीज- नारियल छिलके सहित।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें