क्रिसमस पर आएँगे ‘तीस मार खाँ’
अक्षय कुमार और कैटरीना कैफWatch Katrina Kaif Beautiful Pictures अभिनीत तथा फराह खान द्वारा निर्देशित फिल्म ‘तीस मार खाँ’ को 24 दिसंबर 2010 यानी कि क्रिसमस के एक दिन पहले रिलीज करने की घोषणा की गई है।
फराह कहती हैं ‘मुझे खुशी है कि क्रिसमस की छुट्टियों में मेरी फिल्म रिलीज होगी। ‘तीस मार खाँ’ को बच्चे बेहद पसंद करेंगे। इसमें मस्ती है, डांस नंबर्स हैं, एक्शन के साथ कॉमेडी है। कुल मिलाकर छुट्टियों के दौरान जिस तरह की फिल्म का मजा हम लेना चाहते हैं, उसके लिए यह एक परफेक्ट फिल्म है।‘
पिछले कुछ वर्षों से क्रिसम के दौरान प्रदर्शित होने वाली फिल्मों ने लगातार सफलता हासिल की है। ‘वेलकम’, ‘तारे जमीं पर’, ‘गजनी’ और ‘3 इडियट्स’ इसके उदाहरण हैं।
‘तीस मार खाँ’ के बारे में अक्षय बताते हैं ‘यह फिल्म हॉलीडे सीजन के दौरान दर्शकों को हमारी ओर से गिफ्ट है। फिल्म की स्क्रिप्ट शानदार है। फराह की हर चीज ग्रेटर देन लाइफ होती है, चाहे वो सीन हो, म्यूजिक हो या संवाद हो। फिल्म में आपकी हँसी रोके नहीं रूकेगी।‘
फिलहाल फिल्म की शूटिंग चल रही है, लेकिन अक्षय-कैटरीना की हॉट जोड़ी के कारण यह फिल्म अभी से चर्चा का विषय बन गई है। इस फिल्म का निर्माण शिरीष और फराह के बैनर ‘थ्रीज़ कंपनी प्रा.लि.’ तले किया जा रहा है। अक्षय कुमार इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं।
‘तीस मार खाँ’ के बारे में अक्षय बताते हैं ‘यह फिल्म हॉलीडे सीजन के दौरान दर्शकों को हमारी ओर से गिफ्ट है। फिल्म की स्क्रिप्ट शानदार है। फराह की हर चीज ग्रेटर देन लाइफ होती है, चाहे वो सीन हो, म्यूजिक हो या संवाद हो। फिल्म में आपकी हँसी रोके नहीं रूकेगी।‘
फिलहाल फिल्म की शूटिंग चल रही है, लेकिन अक्षय-कैटरीना की हॉट जोड़ी के कारण यह फिल्म अभी से चर्चा का विषय बन गई है। इस फिल्म का निर्माण शिरीष और फराह के बैनर ‘थ्रीज़ कंपनी प्रा.लि.’ तले किया जा रहा है। अक्षय कुमारAkashay Kumar photo collection इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं।
शनिवार, 6 मार्च 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें