बहानेबाज कर्मचारी
एक बहानेबाज कर्मचारी का दादा उसके ऑफिस जाकर उसके बॉस से बोला- इस दफ्तर में सुनील नाम का व्यक्ति काम करता है, मुझे उससे मिलना है, वह मेरा पोता है।
बॉस ने मुस्कुरा कर कहा- मुझे अफसोस है आप देर से आए हैं, वह आपकी अर्थी को कंधा देने के लिए छुट्टी लेकर जा चुका है।
ड्राइवर और बीवी
रमन की बीवी उसके ड्राइवर के साथ भाग गई...।
लोगों ने पूछा- रमन, अब तुम क्या करोगे..?
रमन बोला- अब करना क्या है, गड्डी मैं खुद ही चलाऊँगा।
मालकिन और नौकरानी
मालकिन (नौकरानी से)- क्यों महारानी! आज आने में इतनी देर क्यों लगा दी?
नौकरानी- जी वो...! मैं सीढ़ियों से गिर गई थी।
मालकिन- तो क्या उठने में इतनी देर लगती है।
मंगलवार, 9 मार्च 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें