अक्षय कुमार को लगी हथकड़ी!
अक्षय कुमार को ‘तीस मार खाँ’ की शूटिंग के बाद सेट पर चार घंटे तक हथकड़ी पहने हुए बैठा रहना पड़ा क्योंकि हथकड़ी की चाबी टूट गई और नई चाबी का इंतजाम करने में समय लगा।यह मजेदार घटना हुई फिल्मसिटी में जहाँ डायरेक्टर फराह खान अक्षय पर शॉट फिल्मा रही थी। हथकड़ी पहने अक्षय पर शॉट फिल्मा लिया गया। हथकड़ी खोलते समय चाबी टूट गई। हथकड़ी की एक ही चाबी थी। डुप्लिकेट चाबी का इंतजाम करने में चार घंटे का समय लगा और तब तक खिलाड़ी कुमार हथकड़ी पहने घूमते रहे। सेट पर मौजूद एक सूत्र के मुताबिक अक्षय कुमार इस दौरान बिलकुल भी गुस्सा नहीं हुए और वे पूरे धैर्य के साथ नई चाबी का इंतजार करते रहे।
शनिवार, 6 मार्च 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें