शनिवार, 13 मार्च 2010

स्वास्थ्य-सौन्दर्य

यूँ रखें चेहरे को साफ
चेहरे की चमक को बरकरार रखने के लि‍ए उसे साफ रखना बेहद जरूरी है। जिस प्रकार मौसम के अनुसार खानपान और पहनावे में बदलाव आता है, उसी तरह मेकअप के अंदाज और साधनों में भी बदलाव आवश्यक है। गर्मी के दि‍नों में चेहरे की सफाई की ओर खास ध्‍यान देने की जरूरत होती है।
क्लीनिंग : फेस क्लीनिंग के लिए गर्मियों में क्लीजिंग मिल्क की जगह एस्ट्रिजेंट का प्रयोग करें जिससे चेहरे पर ऑइल न रहे। मलमल के कपड़े में बर्फ का टुकड़ा रखकर इसे पूरे चेहरे पर फिराएँ और प्राकृतिक हवा में 5 मिनट सूखने दें।
यह कूलिंग पैड गर्दन के पीछे भी लगाएँ, क्योंकि गर्मी गर्दन के पीछे से चढ़ती है। स्किन टोनर पूरे चेहरे पर लगाएँ। इससे रोम छिद्र बंद हो जाएँगे और पसीना भी ज्यादा नहीं आएगा।
कंसीलर : अगर चेहरे में कोई निशान या दाग है तो चेहरे के रंगों से मेल खाते हुए रंग का कंसीलर लगाकर उन्हें कंसील कर लें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें