शुक्रवार, 7 मई 2010

मनोरंजन

राखी-अभिषेक : फिर बन गए दोस्त
कुछ महीनों चले रोमांस के बाद राखी सावंत और अभिषेक अवस्थी के संबंधों में कटुता आ गई थी। इसके बाद राखी ने स्वयंवर के जरिये विवाह रचाने की कोशिश की। इलेश पारुजनवाला को उन्होंने चुना परंतु शादी नहीं की।

इसी बीच राखी की जिंदगी में अभिषेक की फिर से एंट्री हो गई। स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले शो ‘जरा नच के दिखा’ में दोनों नजर आ रहे हैं, लेकिन प्रतिस्पर्धी बनकर।

राखी और अभिषेक के बीच की संवादहीनता तब खत्म हुई जब इस शो के एक डांस सिक्वेंस में दोनों को एक साथ नृत्य करना था। इस एपिसोड का प्रसारण 8 मई को होगा।

शूटिंग खत्म होने के बाद वहाँ उपस्थित एक सूत्र का कहना था ‘दोनों ने एक साथ डांस किया। डांस खत्म होने के बाद राखी ने कहा कि अभिषेक उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ पार्टनर रहा है।‘

‘जरा नच के दिखा’ का यह एपिसोड मदर्स स्पेशल है और शूटिंग के समय अभिषेक की माँ भी वहाँ उपस्थित थीं, जो राखी के साथ अभिषेक को देखकर काफी भावुक हो गई थीं।

सूत्र ने बताया ‘अभिषेक की माँ जो दर्शकों के बीच थीं ने कहा कि राखी उनके लिए पहले भी बेटी के समान थी और भविष्य में भी रहेगी। यह जोड़ी भविष्य में एक होगी या नहीं यह मैंने भाग्य के ऊपर छोड़ दिया है, लेकिन मैं चाहती हूँ कि दोनों फिर से एक हो जाए।‘

इस अवसर पर राखी भी भावुक हो गईं और उन्होंने अभिषेक की माँ से उनके दिल को ठेस पहुँचाने के लिए माफी माँगी।

राखी ने कहा ‘हम पुरानी बातों को भूल चुके हैं। अभिषेक और मुझे एक-दूसरे से कोई शिकायत नहीं है और हम साथ काम कर रहे हैं। इसका यह मतलब भी नहीं है कि हम डेटिंग पर जाएँगे, मगर हम दोस्त फिर से बन गए हैं।‘

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें