दक्षिण भारतीय नजर आना चाहती हैं समीरा
अभिनेत्री समीरा रेड्डी के लिए विवाह फिलहाल प्राथमिकता नहीं है लेकिन उन्होंने यह अभी से ही तय कर रखा है कि जिस दिन उनका विवाह होगा, उस दिन वह कैसे गहने पहनेंगी और कैसी नजर आना चाहेंगी।
समीरा अपने विवाह पर परंपरागत दक्षिण भारतीय दुल्हन नजर आना चाहती हैं और उस दिन वह अपनी माँ के गहने पहनेंगी।
समीरा ने कहा कि मैं अपने विवाह के दिन मंगलोर स्टाइल में दक्षिण भारतीय नजर आऊँगी। मेरी माँ ने मंगलोर स्टाइल के गहने मेरे विवाह के लिए ही रखे हैं। एमएमटीसी फेस्टीवल ऑफ गोल्ड 2010 का उद्घाटन करने के लिए 27 वर्षीय समीरा दिल्ली में थीं।
बहरहाल, उन्होंने यह नहीं बताया कि वह अपना विवाह कब करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि अभी तो कोई मिला नहीं है इसलिए इस बारे में बात न करें।
विवाह की तैयारी के बारे में समीरा ने कहा कि थोड़ी सी सजावट आपको खूबसूरत बना सकती है। मैं ढेर सारे गहने नहीं पहनती.. सुंदर लगने के लिए एक नेकलेस काफी होगा।
रविवार, 9 मई 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें