मंगलवार, 4 मई 2010

मिर्च-मसाला


समलैंगिक का किरदार निभाना चाहती हैं सेलिना
लेस्बियन, गे, बाय-सेक्सुएल कम्यूनिटी के लिए सेलिना जेटली के दिल में विशेष जगह है। उनके हक की माँग हो या उनके समर्थन में रैली निकालनी हो, सेलिना कदम-कदम पर उनका साथ देती हैं। इसके लिए कई बार वे लोगों की आक्रामक बातों का निशाना भी बनीं, लेकिन इससे उनके उत्साह में जरा भी कमी नहीं आई।

अभिनय की दुनिया से सेलिना जुड़ी हुई हैं, इसलिए वे चाहती हैं कि उन्हें लेस्बियन किरदार निभाने का अवसर मिले। अभी तक कोई निर्माता इस तरह की स्क्रिप्ट लेकर सेलिना के पास नहीं पहुँचा है, संभव है कई निर्माता-निर्देशक सेलिना की इस बात पर गौर करेंगे। आखिर इतनी बोल्ड भूमिका निभाना हर एक्ट्रेस के बस की बात नहीं है।

सेलिना का मानना है कि फिल्म में लेस्बियन का रोल अदा करने से इस कम्यूनिटी की बात ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच पहुँचेगी, जिससे लोगों को उन्हें समझने में आसानी रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें