अक्षय ने की अर्जुन की मदद
बात जब किसी की मदद करने की हो तो अक्षय कुमारAkashay Kumar photo collection कभी पीछे नहीं हटते। इसका नजारा पिछले दिनों ‘हाउसफुल’ के सेट पर देखने को मिला। साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित इस फिल्म की शूटिंग में अक्षय कुमार के साथ कई कलाकार हिस्सा ले रहे थे, जिनमें अर्जुन रामपाल भी शामिल थे। स्लिप डिस्क के कारण अर्जुन भारी पीड़ा में थे। जब यह खबर अक्षय के कानों तक पहुँची उन्होंने तुरंत अपने मैकअप मैन जिन्हें वे दादा कहते हैं को अर्जुन के पास पहुँचाया। दादा होम्योपैथी और एक्युप्रेशर के अच्छे जानकार हैं। दादा ने अर्जुन का इलाज किया और उन्हें तुरंत आराम हुआ। अच्छा महसूस करने पर उन्होंने शूटिंग में हिस्सा लिया और निर्देशक साजिद खान की परेशानी को कम किया। खिलाड़ी कुमार की यह खेल भावना तारीफ के काबिल है।
मंगलवार, 5 जनवरी 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें