रमन (चमन से)- यार बता! लव मैरिज और अरेंज मैरिज में क्या फर्क है?
चमन- यार सिंपल! इतना भी नहीं जानते....। लव मैरिज में आप अपनी गर्ल फ्रेंड से शादी करते हो और अरेंज मैरिज में आप किसी और की गर्ल फ्रेंड से शादी करते हो!
.................
दद्दू- क्या जम्मू-कश्मीर सेक्स कांड में उमर अब्दुल्ला का नाम लेना सही है। और उनका इस्तीफा देना कितना उचित है?
- यदि उमर साहब को विश्वास है कि उनके विरुद्ध आरोप गलत हैं अथवा सिद्ध नहीं किए जा सकते तो उनका तुरंत इस्तीफा देना विरोधियों को प्रभावी जवाब है।
..............
दद्दू, ये बेतहाशा बढ़ती हुई महँगाई कब जाकर रुकेगी?
दद्दू- गाँठ का सारा पैसा खत्म हो जाने पर।
............
दद्दू- मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक पब उद्घाटन के अवसर पर कहा कि 'आपका भंडार भरा रहे, लोग आपके यहाँ आएँ, खूब पीएँ और पी-पीकर पड़े रहे। क्या यह उचित एवं शोभनीय है।
- जनता दिग्गी राजा के बयान को अन्यथा नहीं लें। पीकर मस्त रहने की यह सलाह तो उन्होंने अपने समर्थक छुटभैय्ये नेताओं के लिए की है जिनके पास अगले चुनाव तक कोई काम नहीं है।
शनिवार, 16 जनवरी 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें