शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2010

गुदगुदी

प्रेमी और प्रेमिका
प्रेमिका (गुस्से में)- आज के बाद मैं तुमसे कभी भी बात नहीं करूँगी।
प्रेमी- क्या, तुम गूँगी होने वाली हो?
प्रेमिका- नहीं..., मैं तुम्हें बहरा करने वाली हूँ।


चिंटूजी अपनी बीवी और बच्चे के साथ फिल्म देखने गए।
फिल्म चलते-चलते एक 'लव सीन' आ टपका।
जैसे ही हीरोइन और हीरो गले मिलकर प्यार करने लगे।
बच्चा जोर से चिल्लाया - मम्मी, पापा! देखो- देखो! ये बेईमान तो सरासर आपकी नकल कर रहा हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें