शुक्रवार, 14 जनवरी 2011

मिर्च-मसाला

प्रीति जिंटा : फिल्मों से निराश होकर टीवी की ओर
फिल्मों में काम न मिलने की वजह से निराश होकर प्रीति जिंटाExclusive Wallpapers of Preeti Zinta ने अब छोटे परदे की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। बहुत जल्दी वे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स के भारतीय संस्करण शो को होस्ट करती नजर आएँगी।
प्रीति जिंटा की फिल्म रिलीज हुए अरसा हो गया है। नेस वाडिया और आईपीएल के चक्कर में उन्होंने अपने एक्टिंग करियर को ताक पर रख दिया। प्रीति को लगा वे जब चाहे फिल्में साइन कर सकती हैं।
इसी बीच बॉलीवुड में कई नायिकाएँ आ गईं और निर्माता-निर्देशकों ने प्रीति को भूला दिया। आईपीएल में अपनी टीम के पिटने और नेस से ब्रेकअप होने के बाद प्रीति को फिल्मों की याद आई, लेकिन उनमें किसी ने रूचि नहीं ली।
प्रीति के साथ काम करने वाले शाहरुख, आमिर और सलमान भी नई और युवा अभिनेत्रियों में रूचि लेने लगे। प्रीति ने खूब कोशिश की कि उन्हें फिल्मों में एक बार फिर अभिनय के जौहर दिखाने का अवसर मिले, लेकिन ये संभव नहीं हो पाया।
जब टीवी का ऑफर उन्हें आया तो उन्होंने फौरन इसे लपक लिया। इसी बहाने वे उन लोगों को नजर आने लगेगी जो उन्हें भूल चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें